यूपी में कातिल हुआ कोरोना : 323 नए (+) मरीज, कुल मरीजों का आंकड़ा हुआ 4926, 123 की मौत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मंगलवार दोपहर से बुधवार सुबह तक 24 घंटे में 323 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। यह प्रदेश में 24 घंटे में मिले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले प्रदेश में मंगलवार को 208 और सोमवार को 203 कोरोना मरीज मिले थे। मंगलवार को 193 प्रवासियों में कोरोनावायरस मिला है। कुल संक्रमितों की संख्या अब 4926 हो गई है। इनमें एक्टिव केस 1885 हैं, 2918 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 123 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, सरकार की बंदिशों के बावजूद अन्य राज्यों से आने वाले मजदूर ट्रक में बैठकर वाराणसी आ रहे हैं। इधर, ललितपुर से ट्रेन चलाकर अन्य राज्यों से आए मजदूरों को गाेरखपुर भेजा गया।।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू समेत दो हिरासत में लिए गए

आगरा के एससएसपी बबलू कुमार ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विवक बंसल को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। ये लोग बसों के मामले को लेकर प्रदर्शन की कोशिश कर रहे थे। दोनों को आगरा की पुलिस लाइन में रोका गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ फतेहपुर सीकरी में एफआईआर भी दर्ज कर ली है। इसमें 2 नामजद और 8 अज्ञात लोग शामिल हैं।

इटावा में 6 किसानों की हादसे में मौत
लॉकडाउन के बावजूद उत्तर प्रदेश में आए-दिन हादसे हो रहे हैं। बुधवार तड़के इटावा में पिकअप गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार 6 किसानों की मौत हो गई, एक घायल हो गया। जिसे सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती करवाया है। पुलिस ने बताया कि किसान सब्जी बेचने के लिए नवीन मंडी जा रहे थे।

मुरादाबाद: पीएम और सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार मुरादाबाद में एक डेयरी मालिक को आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नाजिर हुसैन को जेल भेज दिया गया है। नाजिर पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक फेसबुक पोस्ट करने और उसे वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर करने का आरोप है। सीओ कटघर पूनम सिरोही ने बताया कि नाजिर ने दूसरे समुदाय पर विवादित टिप्पणी करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसके साथ में उसने पाकिस्तान के झंडे का इस्तेमाल किया था।

  • इन जिलों में मिले नए केस: बस्ती में 50, इटावा में 15, बुलंदशहर में 14, वाराणसी में 14, रामपुर में 13, लखनऊ-12, बिजनौर में 8, गाजीपुर-आगरा में 7-7, मुरादाबाद-उन्नाव-मिर्जापुर-मेरठ-मुरादाबाद में 5-5, देवरिया में चार, महराजगंज में तीन, बिजनौर-फर्रुखाबाद-इटावा में 2-2, बलिया-कुशीनगर-हरदोई में 1-1 संक्रमित मिला है।
  • कोरोना पॉजिटिव पाए गए 4926 केसों का जिलेवार विवरण: आगरा में 827, मेरठ में 331, कानपुर में 317, लखनऊ में 306, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 300, सहारनपुर में 218, फिरोजाबाद में 203, गाजियाबाद में 194, मुरादाबाद में 169, वाराणसी में 117, अलीगढ़ में 99, बस्ती में 98, बुलंदशहर में 95, हापुड़ में 87, रामपुर में 84, बहराइच में 62, रायबरेली में 58, संभल में 55, मथुरा में 51, बिजनौर व सिद्धार्थनगर में 49-49, प्रयागराज में 46, प्रतापगढ़ में 45,  जालौन में 41, गाजीपुर में 43, सन्तकबीरनगर में 40, शामली में 37, गोण्डा में 36, लखीमपुर खीरी में 35, सीतापुर में 34, अमरोहा में 33, बलरामपुर में 32, जौनपुर, झांसी व मुजफ्फरनगर में 30-30, बाराबंकी व कौशाम्बी में 29-29, सुल्तानपुर में 28, अमेठी व बागपत में 26-26, देवरिया व कन्नौज में 25-25, मैनपुरी, मिर्जापुर व पीलीभीत में 24-24, फतेहपुर व महराजगंज में 23-23, श्रावस्ती में 22, अम्बेडकर नगर, बांदा व गोरखपुर में 21-21, औरैया, बरेली, फर्रुखाबाद व हाथरस में 20-20, हरदोई में 19, बदायूं में 17, चित्रकूट में 16, आजमगढ़ में 14, कासगंज में 13, बलिया व चंदौली में 12-12, एटा में 11, भदोहीं में 9, कानपुर देहात, कुशीनगर व शाहजहांपुर में 7-7, उन्नाव में 6, इटावा व मऊ में 4-4, महोबा व सोनभद्र में 3-3, हमीरपुर में 2 व ललितपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।
  • 2918 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए: आगरा में 613, मेरठ में 155, कानपुर नगर में 269, लखनऊ में 232, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 198, सहारनपुर में 190, फिरोजाबाद में 177, गाजियाबाद में 132, मुरादाबाद में 119, वाराणसी में 65, बस्ती में 30, बुलन्दशहर में 59, हापुड़ में 42, अलीगढ़ में 49, मथुरा में 32, रायबरेली में 47, बिजनौर में 41, अमरोहा में 29, शामली में 27, मुजफ्फरनगर व सन्तकबीरनगर में 25-25, रामपुर में 23, संभल व सीतापुर में 21-21, बांदा व सिद्धार्थनगर में 19-19, झांसी, बहराइच व बागपत में 18-18, बदायूँ में 17, प्रतापगढ़ व प्रयागराज में 13-13, औरैय्या व प्रतापगढ़ में 12-12, एटा, बरेली में 10, आजमगढ़ व मिर्जापुर में 9-9, मैनपुरी, हाथरस, जौनपुर में 8-8,  महराजगंज में 7, गाजीपुर में 6, श्रावस्ती, लखीमपुरखीरी में 5-5, पीलीभीत में 4, सुल्तानपुर, देवरिया, जालौन, चित्रकूट, कासगंज व गोण्डा में 3-3, बाराबंकी, इटावा, कौशाम्बी, भदोही, महोबा, गोरखपुर, हरदोई में 2-2, कानपुर देहात में 1, बलरामपुर, कुशीनगर में 2, शाहजहांपुर, अयोध्या, फतेहपुर, हमीरपुर, मऊ में 1-1 कोरोना पेशेंट्स को पूर्णतया स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया हैं।
  • कुल 123 मौतें हुईं, जनपदवार विवरण: आगरा में 27, मेरठ में 20, कानपुर नगर व अलीगढ़ में 8-8, लखनऊ में 1, गौतमबुद्धनगर व फ़िरोज़ाबाद में 5-5, वाराणसी, संतकबीरनगर, झांसी व मथुरा में 4-4, बस्ती, जालौन, मैनपुरी व गाज़ियाबाद में 2-2, बुलन्दशहर, हापुड़,बिजनौर, जालौन, प्रयागराज, अमरोहा,प्रतापगढ़, श्रावस्ती,आजमगढ़, एटा, कानपुर देहात, कुशीनगर, महोबा व ललितपुर में एक-एक कोरोना ग्रसित की मौत हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें