ज़ैद खान
मोतीपुर/बहराइच l देशभर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के चलते एहतियातन 15 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन का समय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बढ़ा दिया गया। बुधवार को जारी गाइडलाइन के मुताबिक आने वाली 20 अप्रैल तक लॉकडाउन के नियमों में सख्ती बढ़ा दी गयी है।
मंगलवार को लॉकडाउन बढ़ने के बाद मिहीपुरवा कस्बे में मोतीपुर पुलिस ने देरशाम तक पैदल गस्त कर लॉकडाउन की स्थिति का जायज़ा लिया l साथ ही गली-मोहल्ले में जाकर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की। पैदल गस्त के साथ ही आमजन को कोरोना वायरस से बचने के लिए मॉस्क व सेनेटाइजर उपयोग करने के साथ इस महामारी के प्रति जागरूक किया। वहीं मोतीपुर चौकी प्रभारी अजय तिवारी ने घर के बाहर बेवजह घूम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान चौकी प्रभारी के साथ मिहींपुरवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड संघ चालक बाबुलाल शर्मा, समाजसेवी टिल्लू सोनी आदि वरिष्ठ लोग मौजूद रहे। चौकी प्रभारी ने बताया कि लॉकडाउन के समय बढ़ने के साथ पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी जनता के प्रति और भी बढ़ गयी है।