तहसील में आपात्र उपभोक्ताओं की राशन कार्ड निरस्त कराने के लिए उमड़ रही है भीड़

भास्कर समाचार सेवा
टांडा। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में सभी राशन कार्ड धारकों में हड़कंप मचा हुआ है कार्यवाही के डर से अपात्र राशन कार्ड धारक अपने-अपने कार्ड निरस्त कराने में लगे है, व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पूर्ति अधिकारी ने सभी ब्लॉक स्तर कार्यालय को आदेशित कर दिया है।
तहसील के आपूर्ति कार्यालय में आपात्र राशन कार्ड धारकों की भीड़ उमड़ रही है राशन कार्ड धारक अपना अपना आधार कार्ड निकालने के लिए आवेदन कर रहे हैं वहीं पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील के बाद भारी संख्या में राशन कार्ड धारक अपना कार्ड लेकर कटवाने के लिए कार्यालय आ रहे हैं यदि समय अवधि निकलने के बाद कोई आपात्र योजना का लाभ में पाया जाता है तो उसके कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे और शासन द्वारा निर्धारित दर से वसूली की जायेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लोग किसान योजना का लाभ ले रहे हैं जिसमें अब तक भारी संख्या में राशन कार्ड धारकों ने अपने सरेंडर कर दिए
पूर्ति निरीक्षक सहायक ने आपात्र राशन कार्ड धारकों से अपना अपना राशन कार्ड आगामी 31 मई 2022 निरस्त कराने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें