श्रीनगर: कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सरीखा होता है. ज्यादातर ऐसी खबरें रिश्तों को शर्मसार करने वाली होती हैं, जिनके बारे में जानकर सबका सिर शर्म से झुक जाता है. इस खौफनाक मामला ने लोगो को होश उड़ा दिए. बताते चले जम्मू-कश्मीर में शनिवार रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपने दो साथियों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में लोगो के रौंगटे खड़े कर दिए नगर के बाहरी इलाके में स्थित पंथा चौक कैंप की है, जहां शनिवार शाम जवान मुकेश बाबू का अपने साथियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। यह विवाद इतना बढ़ा कि उसने साथियों को गोली मारकर खुद को भी गोली मार दी।
पुलिस के मुताबिक
अपने साथियों को घायल करने के बाद मुकेश बाबू ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया, जहां उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं
इससे पहले दिसंबर 2018 में भी छत्तीसगढ़ के एक जवान ने खुद को गोली से उड़ा लिया थी। यहीं नही लखनऊ के गोमतीनगर और छत्तीसगढ़ॉ के सुकमा में भी पिछले साल जवानों ने खुद को गोली मारकर उड़ा दिया था।
जवानों के बढ़ते आत्महत्या के मामलों में गृह मंत्रालय की तरफ से भी सफाई आई थी। मंत्रालय ने कहा था कि केंद्रीय बलों में आत्महत्या से जुड़े अधिकांश मामलों में जवान के आपसी पारिवारिक कलह, वैवाहिक जीवन और अवसाद जैसे कारण होते हैं। इससे निपटने के लिए सरकार ने सभी अर्द्धसैनिक बलों में योग को अनिवार्य कर दिया है।