कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन में मिले पूर्व सैनिक दंपति का पेड़ पर लटके शव , ग्रामीण ने अपहरण के बाद जताई हत्या, पुलिस आत्महत्या मानकर कर रही है मामले की जांच


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन में बुलन्दशहर के बीबीनगर निवासी पूर्व सैनिक 45 वर्षीय रणपाल का पत्नी सहित शव गंगनहर के निकट गांव चित्तौड़ा के पूल के निकट पेड से लटका हुआ मिला । पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने दंपति की हत्या की आंशका जताई है। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या मानकर मामले की जांच कर रही है। डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने बताया कि मृतक रणपाल पूर्व सैनिक था । वह गाजियाबाद के वैशाली में परिवार सहित रहता। 8 मार्च को होली के दिन बुधवार को दंपति बाइक से बुलन्दशहर के बीबीनगर से गाजियाबाद के वैशाली के चले थे। लेकिन वह घर नहीं पहुंचे । परिजनों ने दंपति की गुमशुदगी की तहरीर बीबीनगर थाने में दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने बताया कि पुलिस को गंग नहर पर गांव चित्तौड़ा के पूल के शवों के मिलने की सूचना मिली। जिसकी पहचान मृतक रणपाल वह उसकी पत्नी के रूप में हुई। मृतक रणपाल का शव पेड़ पर लटका था। जबकि उसकी पत्नी रेखा का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक रणपाल के शव को पेड़ से उतारकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दंपति के शवों के निकट ही बाइक खड़ी थी। डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस की टीम फोरेंसिक व अन्य संसाधनों से पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दंपती की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। ग्रामीणों का कहना कि पूर्व सैनिक वह उसकी पत्नी का अपहरण कर हत्या की है। तथा शव को पेड़ पर लटककर मामले का आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट