16 घंटों से लापती बच्ची का शव नाले में मिला

गन्ने का जूस पीने दुकान पर गई थी उर्वी, अचानक गिरी नाले में

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में बुधवार को घर के बाहर से गायब हुई चार साल की मासूम बच्ची का शव घर के पास नाले में बरामद हो गया। पुलिस को कैमरों में नाले में एक शव नजर आया। पुलिस पिछले 16 घंटों से बच्ची की तलाश में जुटी थी।

पुलिस ने बताया, चार वर्षीय पूर्वी पुत्री ललित निवासी गांधी मार्ग ब्रहमपुरी बुधवार को अपने पिता के साथ गन्ने का जूस पीने के लिए दुकान पर गई थी। अचानक वह लापता हो गई। पुलिस तभी से उर्वी को तलाश कर रही थी। सीसीटीवी फूटेज देखने के बाद सामने आया कि दुर्घटनावश वह नाले में गिर गई थी। पुलिस लगातार नाले में जेसीबी से बच्ची को तलाशा जा रहा था, लेकिन बच्ची का सुराग नहीं मिल रहा था। गुरुवार को पुलिस ने नाले से बच्ची के शव को निकलवा लिया है। पिता ने बच्ची की पहचान कर ली है। बच्ची का शव मिलने के बाद पिता का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

धमकी के बाद साले पर जताया था शक
बच्ची के पिता ने अपने साले पर शक जताया था। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही थी। ललित ने बताया था कि संजय उसका साला है, जो सदर तेली मोहल्ला का रहने वाला है। साला बदमाशी में रहता है उसी पर शक है। ललित ने बताया कि साले ने कहा था कि अंधेरे में मत रहना। उसके बाद से ही बच्ची गायब है। ललित ने पुलिस को बताया कि उसने होली खेलने के बाद शाम को बच्ची को जूस दिया था। जूस देने के थोड़ी देर बाद ही बेटी उर्वी गायब हो गई।

पत्नी से अनबन, पिता के साथ रहती थी उर्वी
ललित का अपनी पत्नी नेहा से काफी समय से विवाद चल रहा है। पति-पत्नी में विवाद के चलते नेहा सदर में अपने मायके में रहती है। ललित, नेहा के एक बेटी उर्वी है। उर्वी यहां पिता के साथ रहती थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें