भास्कर समाचार सेवा गाजियाबाद। अखिल भारतीय महिला वैश्य अग्रवाल महासभा की ओर से नेहरू नगर में कार्तिक मास में कार्तिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर सौभाग्य के विभिन्न प्रतीक चिन्हों के आधार पर दीपा जिंदल को कार्तिक क्वीन का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य संयोजक एवं संस्था की अध्यक्षा भारती गर्ग ने बताया कि हमारी नई पीढ़ी पुरातन संस्कृति से प्रायः विमुख हो रही है। नई पीढ़ी को कार्तिक मास में तुलसी जी के पूजन का महत्व बताया गया तथा पूजन के साथ कार्तिक मास की कथा भी सुनाई गई। इस मौके पर कई अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें उषा गर्ग, रूपल गर्ग, लता मित्तल, रश्मि गर्ग, श्रीवा अग्रवाल, शीला गुप्ता आदि विजयी रहीं। इस मौके पर भजन एवं लोक गीतों पर सभी ने मिलकर नृत्य भी किया। इस अवसर पर रेखा अग्रवाल, रेनू गर्ग, अल्पना अग्रवाल, गीता गोयल, बीना गर्ग, राजबाला गोयल, रजनी गुप्ता, सविता गोयल,मणि गर्ग आदि ने भाग लिया।
खबरें और भी हैं...
एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया का PM मोदी ने किया उद्घाटन
देश, उत्तरप्रदेश, नोएडा