दिल्ली: पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्टरी में भीषण आग, एक की मौत; 30 से ज्यादा फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया

दिल्ली: पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्टरी में भीषण आग, एक की मौत
– फायर ब्रिगेड की 32 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटीं

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।

घटनास्थल पर 32 फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। यह आग फैक्टरी की इमारत की तीसरी मंजिल पर प्रिंटिंग प्रेस में लगी हुई है। दिल्ली फायर विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक आग देर रात 2:38 बजे लगी। उन्होंने कहा कि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चला है।

हाल के दिनों में राजधानी में आग लगने की घटनाएं हुई हैं, जिनमें जानमाल का व्यापक नुकसान हुआ है। इससे पहले दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में एक फैक्टरी में भीषण आग लगने की घटना हुई थी। उस घटना में आग की लपटों के बीच जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से फैक्टरी की इमारत ढह गई। उस घटना में आग बुझाने के दौरान 14 दमकल कर्मियों समेत 18 लोग घायल हुए थे और एक दमकलकर्मी की मौत हो गई थी। पिछले महीने दिल्ली की अनाज मंडी स्थित एक फैक्टरी में आग लगने की घटना में 43 लोग मारे गए थे जबकि 16 घायल हुए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट