बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द मिलेंगे बेहतर सुविधा,जिला प्रशासन की तैयारिया शुरू

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा (वृंदावन) प्रसिद्ध श्री बांकेबिहारी मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ जिला प्रशासन ने मन्दिर प्रबंधन व गोस्वामी समाज से मंथन किया।जिसके परिणाम जल्द ही सामने आयेंगे। विश्वप्रसिद्ध ठाकुर श्री बांकेबिहारी मन्दिर में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाएं नगण्य है। खासतौर पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालुओं की सुविधार्थ जिलाप्रशासन ने शनिवार को मन्दिर प्रबंधन व गोस्वामी समाज से तमाम बिंदुओं पर मंथन किया। जिसमें मन्दिर के आसपास हो रहे अस्थायी अतिक्रमण को हटाने, सुरक्षा व्यवस्था बढाने, मन्दिर में स्थायी चिकित्सक की नियुक्ति करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। सिटी मजिस्ट्रेट जवाहरलाल श्री वास्तव व सीओ सदर प्रवीण मलिक ने प्रबंधक मुनीश शर्मा व गोस्वामी समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें