भास्कर समाचार सेवा
बकेवर/इटावा। लखना कस्बा स्थित ऐतिहासिक कालिका देवी मंदिर पर चैत्र पूर्णिमा को देवी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। देवी भक्तों ने झंडे घंटे चढ़ाकर मां की पूजा-अर्चना की।
पूर्णमासी को सुबह से ही लखना तक लोग पैदल पहुंचते नजर आए। कालिका देवी मंदिर पर चैत्र पूर्णिमा से पूजा के साथ विशाल मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें सुदूर अंचलों के अलावा आसपास जनपदों औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, मैनपुरी, फिरोजाबाद आदि से देवी भक्त पहुंच कर मां की पूजा-अर्चना करते हैं। इस बार पूर्णिमा बुधवार और गुरुवार को होने के चलते पहले दिन अपेक्षा से कम भीड़ रही।पूर्णिमा मेला के चलते रात्रि से ही श्रद्धालुओं ने पहुंच कर मां की पूजा-अर्चना के अलावा घंटे चढ़ाकर बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए और नवविवाहित जोड़ों ने भी पूजा-अर्चना कर मां के मंदिर पर मत्था टेका। मध्य रात्रि से कपाट खुलते ही झंडों का चढ़ना प्रारंभ हो गया। सुबह तक लोगों की इतनी लंबी कतारें लग गईं कि दर्शन करने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। दिन भर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा और देर शाम तक यह सिलसिला चलता रहा। नौदा ग्राउंड में चार पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई थी जहां से देवी भक्त पैदल मंदिर पहुंचे। जहां कि उन्होंने माता के मंदिर पंहुच कर पूजा अर्चना की। इसके बाद लोगों ने मेला परिसर में पंंहुकर चाट पकौड़ी तथा अन्य व्यंजनों का लुत्फ लिया तो वहीं बच्चों ने झूला झूलकर अपना मनोरंजन किया।