जीपी अवस्थी /सचिन त्रिपाठी

- कैट सहित कई बड़े संगठनों ने किया विरोध
- सुबह से ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही शुरू
- कई जगह पुलिस को पटकनी पड़ी लाठियाँ
कानपुर । लॉक डॉउन -3 के पहले दिन ही शासन द्वारा मिली छूट की लोगों ने जमकर धज्जियाँ उड़ाई । शराबकी दुकाने खुलते ही लोग टूट पड़े । सरकार के निर्देश के अनुसार यहाँ भी जिलाधिकारी ने सुबह 10 से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दी साथ ही
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी आदेश दिया । वहीं डी एम ने यह भी आदेशित किया था कि शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए बाकी लॉक डाउन पहले की तरह ही रहेगा । लेकिन आज सुबह से ही सड़कों पर लग ही नही रहा था कि शहर में पूर्ण लॉक डाउन है । कई जगह पुलिस नदारद रही तो कई जंगल पुलिस को लाठी भी पटकनी पड़ी । फूलबाग ,गुमटी नंबर 5, संत नगर चौराहा, मरियमपुर चौराहा, शास्त्री नगर , काकादेव, बर्रा , साकेतनगर,आर्यनगर,लाल बंगला, गोविंदनगर , दबौली आदि क्षेत्रों में शराब खरीदारों ने सोशल डिस्टेन्स की धज्जियां उड़ाई तो फिर पुलिस ने लाठी उठायी और दर्जनों जगह दुकानों के शटर गिराए बाद में लाइन लगाने पर फिर धड़ल्ले से बिकी शराब ।

सुबह से ही शराब की दुकानों में लंबी लंबी कतार लगी थी वही किसी ने 4 से 5 शराब की बोतल खरीदी तो कही पूरी पेटी के लिए जान पहचान के दरोगा से सोर्स लगाते दिखे। वहीं जानकारों का कहना है कि कानपुर में मरीज दिनोदिन बढ़ रहे अब सड़कों पर निकली भीड़ कही बवाले जान ना बन जाये । शहर के हालातों पर अब आला अफसरों के साथ खुफिया विभाग के अफसर भी चिंतन कर सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज रहे है।

यूपी में शराब की दुकान खोले जाने पर अब विरोध के स्वर भी मुखर होने लगे हैं । इसी के तहत कानपुर के प्रथम माता वैभव लक्ष्मी मंदिर के महंत ने अपनी आवाज उठाई वही माता वैभव लक्ष्मी मंदिर के महंत ने कहा कि यूपी सरकार का यह आदेश आम जनमानस के खिलाफ है ।