साहू जैन कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के शिविर में आपदा प्रबंधन पर चर्चा


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद
।साहू जैन कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिवस शनिवार को ग्राम तातारपुर लालू गायत्री शक्तिपीठ में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार राजपूत के निर्देशन में आयोजित हुआ।
शिविर का दूसरा दिन आपदा प्रबंधन दिवस के रूप में मनाया गया| प्रोफेसर डॉ. हरविंदर सिंह विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा एक प्रकार की आपातकालीन अथवा संकटकालीन स्थिति है। इसके कारण व्यापक स्तर पर विनाश- मानव और उसके पदार्थों तथा अर्थव्यवस्था एवं पर्यावरण को होता है। उन्होंने भूकंप ,बाढ़ ,भूस्खलन, महामारी, ज्वालामुखी विस्फोट, एवं प्राकृतिक आपदा और मानव जनित आपदा से अवगत कराया साथ ही कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार राजपूत ने आपदा प्रबंधन के बारे में बताते हुए कहा कि सेना के जवान और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई आपदा से प्रभावित लोगों को बचाने में किस तरह से सहायता करते हैं और उन्होंने जोशीमठ में आई आपदा से सभी को अवगत कराया तथा कारण एवं प्रबंधन के बारे में भी बताया । शिविर के दूसरे सत्र में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनु शर्मा, द्वितीय स्थान यासमीन तथा तृतीय स्थान अंकेश एवं नीशू ने प्राप्त किया कामिनी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर सुनैना , अनु शर्मा, दीप्ति, आस्था आयुषी प्रिंसी वंशिका चौधरी, आयुषी, प्रिया ,मुस्कान यासमीन ,सानिया, आकांक्षा ,प्रोफेसर पीपी विश्वकर्मा ,प्रोफेसर डॉ. मनीष गुप्ता ,प्रोफ़ेसर डॉ.परमिल, प्रोफेसर डॉ.रीना , डॉ.नीलम,डॉ. दीपक त्रिपाठी, डॉ.सूर्यकांत भारती एवं गायत्री शक्तिपीठ के संचालक डॉ. दीपक आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें