कभी महानायक अमिताभ बच्चन के बेहद करीबी रहे राज्यसभा सांसद इन दिनों अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं, उनकी हालत नाजुक है, उन्होने अस्पताल से ही एक वीडियो जारी कर अमिताभ और उनके परिवार के खिलाफ दिये बयानों के लिये माफी मांगी है, कभी एक-दूसरे के बेहद करीबी रहे अमर सिंह और अमिताभ के रिश्तों में पिछले एक दशक में तल्खी आ गई थी, आइये आपको बताते हैं कि रिश्तों में कड़वाहट की शुरुआत कहां से शुरु हुई।
https://www.facebook.com/AmarSinghViews/videos/359559048260848/
पुराना रिश्ता
अमर सिंह और बच्चन परिवार के बीच का विवाद जितना पुराना है, उससे भी कहीं ज्यादा पुराना दोनों के बीच का रिश्ता है, कभी अमर सिंह बच्चन परिवार में सदस्य की तरह रहते थे, लेकिन फिर एकाएक अमर सिंह बच्चन परिवार पर हमलावर हो गये, उन्होने जमकर निशाना साधा, उन्होने अमिताभ को ऐसा अभिनेता बताया, जो कई अपराधों में उलझे रहे, साथ ही परिवार के अंदर की कलह को भी सार्वजनिक रुप से उजागर कर दिया।
जया बच्चन की वजह से दूरी
अमिताभ और अमर सिंह के बीच विवाद के बारे में खुद सांसद ने बताया था कि दोनों के बीच दूरी की असली वजह जया बच्चन हैं, दरअसल साल 2012 में अनिल अंबानी के घर पार्टी का आयोजन हुआ था, जिसमें कई दिग्गज शिरकत करने पहुंचे थे, जिसमें अनिल अंबानी के करीबी दोस्त अमिताभ और अमर सिंह भी शामिल हुए, पार्टी के दौरान अमर सिंह का जया बच्चन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, बस यहीं से दूरी बननी शुरु हो गई।
आ गई दूरियां
अमर सिंह के मुताबिक पार्टी में जया बच्चन के साथ झगड़े के बाद अमिताभ बच्चन ने चुप्पी साध ली, जिसकी वजह से दोनों के बीच दूरियां आ गई, अमर सिंह ने कई मौकों पर खुलकर बच्चन परिवार पर निशाना साधा, उन्होने परिवार के हर सदस्य के बारे में कई आपत्तिजनक बातें कही, लेकिन अमिताभ ने कभी कुछ नहीं कहा।
जवाब नहीं दिया
अमर सिंह भले बच्चन परिवार के बारे में बयान देते रहे, लेकिन बच्चन परिवार से कभी भी उनके बयानों पर प्रतिक्रिया नहीं दी, एक बार अमिताभ बच्चन ने सिर्फ इतना कहा था कि वो हमारे मित्र और छोटे भाई हैं, उन्हें मेरे बारे में बोलने का अधिकार है, दोनों के बीच विवाद के बाद अब अमर सिंह ने माफी मांगी है, अमर सिंह इन दिनों सिंगापुर में अपना इलाज करवा रहे हैं।