भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में गेहूँ खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी, शिशिर कुमार द्वारा क्रय संस्था पी0सी0एफ0 के अन्तर्गत संचालित गेहूँ क्रय केन्द्रों-आत्मनिर्भर सहकारी समिति लि0, बेदई, आत्मनिर्भर सहकारी समिति लि0, बरौस (सीस्ता), क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0, चन्दपा पूर्वी एवं क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0, चन्दपा पश्चिमी का निरीक्षण किया गया। मौके पर चारों क्रय केन्द्र प्रभारी मौजूद मिले।
गेहूँ क्रय केन्द्र आत्मनिर्भर सहकारी समिति लि0, बेदई, सहकारी समिति के परिसर मे स्थित है। केन्द्र पर गेहूँ की आवक शून्य है। केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि 26 कृषकों के पंजीकरण कराये गये हैं लेकिन किसी भी कृषक द्वारा गेहूँ विक्रय हेतु केन्द्र पर सम्पर्क नही किया गया है। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि आस-पास के अन्य कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर गेहूँ क्रय प्रारम्भ करें।
गेहूँ क्रय केन्द्र आत्मनिर्भर सहकारी समिति लि0, बरौस (सीस्ता), सहकारी समिति बरौस एट सीस्ता के परिसर मे स्थित है। केन्द्र पर गेहूँ की आवक शून्य है। केन्द्र पर पूर्व के वर्षों में गेहूँ खरीद कार्य नही किया गया है।
गेहूँ क्रय केन्द्र क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0, चन्दपा पूर्वी, सहकारी समिति के परिसर मे स्थित है। केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि अब किसी भी कृषक द्वारा गेहूँ विक्रय हेतु केन्द्र पर सम्पर्क नही किया जा रहा है।
गेहूँ क्रय केन्द्र क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0, चन्दपा पश्चिमी, सहकारी समिति के परिसर मे स्थित है। केन्द्र पर अब तक कुल 03 कृषकों से 129.50 कुन्तल गेहूँ की खरीद की गयी है। उक्त सभी कृषकों के खाते में गेहूँ के मूल्य का भुगतान पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल के माध्यम से किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम-प्रधान, लेखपाल व उचितदर विक्रेताओं के साथ-साथ बडे़ कृषकों से सम्पर्क कर गेहूँ खरीद में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
खबरें और भी हैं...
लखीमपुर में नवनियुक्त 122 लेखपालों की ट्रेनिंग शुरू, डीएम ने किया शुभारंभ
उत्तरप्रदेश, लखीमपुर
बहराइच: चोरों ने दुकान से गायब किया लाखों की सोने की चेन
उत्तरप्रदेश, बहराइच