जिलाधिकारी ने बैंक आफ बड़ौदा शाखा प्रबंधकों के असहयोग से जिलाधिकारी नाराज

भास्कर समाचार सेवा

जवाब तलब करने तथा उनके उच्च अधिकारियों को संज्ञानित करना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से वंचित लाभार्थियों का चयन कर तत्काल उन्हें लाभान्वित करना तथा योजना में निकाय के संतृप्त होने का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बिजनौर ।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बैंक आफ बडौदा के शाखा प्रबंधकों द्वारा पीएम स्वनिधि योजना में असहयोगी रवैया अपनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए की जिन ब्रांच के मैनेजर के द्वारा आवेदन बिना किसी कारण के निरस्त किए गए हैं उनके विरुद्ध उनका जवाब तलब करें तथा उनके उच्च अधिकारियों को संज्ञानित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना माननीय प्रधानमंत्री की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जिसमें पथ विक्रेताओं एवं छोटा कारोबार करने वाले व्यापारियों का आर्थिक जीवन स्तर बढ़ाने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर निकायों की संस्तुति के आधार पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन बैंकों को प्रेषित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ़ बड़ोदा सहित कुछ बैंकों द्वारा भारी संख्या में लाभार्थियों के आवेदन निरस्त किए जा रहे हैं, जो कि अत्यंत आपत्तिजनक है।जिलाधिकारी श्री अग्रवाल स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि जिन बैंकों द्वारा सिविल के आधार पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत कितने आवेदनों को निरस्त किया है उनकी सूची निरस्त होने के कारण सहित उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की उक्त योजना के अंतर्गत लाभार्थी को केवल रनिंग स्वीकृति या वितरण के समय ही बैंक में आने के लिए कहें अनावश्यक रूप से लाभार्थी को बैंक में न बुलाया जाए।इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अध्यक्षा नगरपालिका बिजनौर श्रीमती इन्दिरा सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं सभी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, बैकर्स मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक