जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने किया ईवीएम/वीवीपेट संरक्षित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाए जाने पर उनके तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया संतोष व्यक्त

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम/वीवीपेट संरक्षित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दीपाली भार्गव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भाजपा से धीर सिंह, कांग्रेस से मुनीश त्यागी, बसपा से मुहम्मद सिद्दीक तथा सपा से अखलाक अहमद उर्फ पप्पू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।सर्व प्रथम जिलाधिकारी श्री अग्रवाल द्वारा स्ट्रांग रूम में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने भूतल स्थित सील्ड तालों को खोलकर वहां संरक्षित एफएलसीओके का निरीक्षण किया गया, उसके बाद प्रथम एवं द्वितीय तल ईवीएम/वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सील्ड तालों को खोलकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल को निर्देश दिए कि पूरी सजगता और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें और किसी अजनबी अथवा असंबंधित व्यक्ति को भवन में प्रवेश न करने दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक