
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।यूपी 112 की पीआरबी पर ड्यूटी के उपरांत घर जा रहे होमगार्ड संजय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। चांदपुर थाना के ग्राम बाबरपुर निवासी संजय कुमार नहटौर थाना क्षेत्र की पीआरवी पर तैनात थे, ड्यूटी के पश्चात घर जाते समय संजय कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। होमगार्ड विभाग द्वारा संजय की सैलरी एक्सिस बैंक में भेजी जा रही थी, जिस पर एक्सिस बैंक की ओर से मृतक संजय कुमार की पत्नी को 38 लाख का चेक जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल व जिला कमांडेंट ज्ञान प्रकाश के द्वारा भेंट किया गया। इस मौके पर एडीसी सत्येंद्र कुमार और बी ओ गंगा शरण, वरिष्ठ लिपिक मुजीबुर रहमान, शेर सिंह व एक्सिक बैंक से क्लस्टर हेड सैयद इशरत हुसैन, दीपक सिंह, सैलरी मैनेजर सचिन कुमार, विपुल सोराना, ब्रांच मैनेजर करन सिंह व रोबिन सिंह आदि मौजूद रहे अधिकारी भी मौजूद रहे।