
फतेहपुर । एक तलाकशुदा महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि कस्बे में लकड़ी का काम करने वाले एरिज ने महिला को घरेलू काम पर रखकर नशीली गोलियां खिलाईं और अपने साथी संग दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि घटना की शिकायत करने पर स्थानीय पुलिस ने अजीज को पकड़ लिया लेकिन दबाव बनाकर समझौता करवाना चाहती है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बे की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसके पति से उसका तलाक हो गया है। जिसके बाद उसके रिश्तेदार एरिज पुत्र अजीज ने उसको अपने घर में काम पर रख लिया। कुछ दिन बाद एरिज ने नशीली गोलियां खिलाकर अपने एक साथी तौफीक के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं चर्चा है कि एक पूर्व मंत्री भी लगातार मामले पर समझौते का दबाव बना रहा है। महिला का आरोप है कि स्थानीय पुलिस आरोपियों से मिल गई है इसीलिए कार्रवाई नहीं कर रही। महिला ने उच्चाधिकारियों से न्याय दिलाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है, जबकि पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। इस बाबत सीओ जाफरगंज दुर्गेश दीप ने बताया कि महिला के आरोपों की जांच की जा रही है कार्रवाई की जाएगी !











