भास्कर समाचार सेवा
इटावा। जनपद में कुल 14 केन्द्रों पर पीईटी परीक्षा डीएम, एसएसपी की निगरानी और सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की देखरेख में आयोजित हुई। पीईटी परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने आज हो रही पीईटी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत शहर क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों नारायण इंटर कॉलेज, संत विवेकानंद स्कूल, पुलिस मॉडर्न स्कूल पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रथम पाली में प्रातः 10 से 12 बजे एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा सम्पन्न हुई। किसी भी अभ्यार्थी को मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ या अन्य कोई इलैक्ट्रानिक सामान लेकर परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश नहीं करने दिया गया।
खबरें और भी हैं...
हेमंत सोरेन ने छात्र राजनीति से शुरू की सामाजिक जीवन, अब तीसरी बार बनेंगे मुख्यमंत्री
बड़ी खबर, झारखंड चुनाव
महाकुम्भ 2025 विशेष : महाकुम्भ में प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी के लिए निषादराज ने किया प्रस्थान
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025