डीएम के निरीक्षण का नहीं दिखा कोई असर, तहसील में गंदगी बरकरार

तहसील के आवास समेत कार्यालयों के पास फैली गंदगी

भास्कर समाचार सेवा

गढ़मुक्तेश्वर। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने 27 मार्च को गढ़मुक्तेश्वर तहसील परिसर में पहुंचकर निरीक्षण किया था। उस दौरान डीएम ने एसडीएम और तहसीलदार को तहसील परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन अभी तक तहसील परिसर में गंदगी का अंबार जस से तस लगा हुआ है।
एक तरफ अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता के प्रति जागरुक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिस स्थान पर अधिकारी बैठते हैं, वहां तक की सफाई नहीं करा पा रहे हैं। तहसील परिसर में ऊर्जा निगम के एसडीओ कार्यालय के पीछे अनावश्यक पौधे लगे हैं। साथ ही वहां पर गोबर और उपलों के ढेर लगे हैं। इसके अलावा जिन स्थानों पर लेखपाल बैठते हैं, वहां पर भी गंदगी के ढेर लगे हैं। जबकि 27 मार्च में डीएम ने निरीक्षण के दौरान एसडीएम और तहसीलदार को सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे। जिसका कोई असर नहीं दिख रहा है। अधिवक्ता समेत अन्य लोगों ने बताया कि तहसील परिसर में बने दस सीटर शौचालयों तक की सफाई नहीं होती है, जिससे शौच के लिए भी इधर उधर भटकना पड़ता है। साथ ही गंदगी के कारण आसपास में बदबू फैलती रहती है।

  • क्या बोले अधिकारी
    तहसील परिसर में रोजाना सफाई कराई जाती है, उसके बावजूद भी कार्यालयों के आसपास पालिका सफाई निरीक्षक को निर्देशित कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।
    विवेक कुमार यादव, एसडीएम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें