[ ये है दुनिया की आखिरी सड़क के आगे कुछ भी नहीं है ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
हमारी धरती गोल है, इस वजह से इसका कोई आखिरी छोर नहीं है. हालांकि, धरती पर मौजूद कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिनकी शुरुआत और अंत भी है. सड़क को ही ले लीजिए. अलग-अलग देशों में लाखों हाइवे, सड़कें, नेशनल और इंटरनेशनल हाइवे मौजूद होंगे जो शहरों, राज्यों, और देशों को जोड़ते होंगे पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इन तमाम जगहों पर सबसे आखिरी सड़क कहां है?
जी हां, दुनिया में एक ऐसी रोड भी है, जिसे धरती की आखिरी सड़क माना जाता है. आखिरी इसलिए क्योंकि उसके आगे ना ही कोई रास्ता (Last road of the world) है और ना ही कोई जगह जहां इंसान रह सकते हैं.
ई-69 हाइवे को नॉर्वे की आखिरी सड़क (E 69 Norway last road) माना जाता है. ये वेस्टर्न यूरोप के उत्तर में है. 129 किलोमीटर का ये हाइवे साउथ से नॉर्थ तक जाता है और उत्तर में यूरोप के आखिरी पॉइंट नॉर्थ कैप (North Cape) तक है. इस सड़क के बीच में 5 टनल हैं. ये नॉर्वे का आखिरी छोर है. इस सड़क के आगे कोई रास्ता नहीं है. ये नॉर्थ पोल के बेहद पास है, इस वजह से ठंड के दिनों में सड़क पूरी तरह से बंद रहती है. इस रोड पर अकेले यात्रा करने पर मनाही है.
यहां है दुनिया की आखिरी सड़क –
जब आप इस सड़क पर चलेंगे, तो आपको सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आएगी, साथ में दिखेगा समुद्र. यहां का मौसम बहुत ही अप्रत्याशित है. जब आंधी-तूफान आता है तो ड्राइविंग के लिए मना किया जाता है. गर्मी के दिनों में यहां काफी बारिश भी होती है. इस पूरी रोड पर यात्रा करने के लिए लोगों को 2-3 घंटे का वक्त लग जाता है. आपको बता दें कि 15 जून 1999 को इस रूट का निर्माण हुआ था. इससे पहले इस जगह तक जाने के लिए सिर्फ नाव का सहारा लेना पड़ता था.
नॉर्वे में 6 महीने रहती है रात –
[ ये आखिरी सड़क नॉर्वे में है ]
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस जगह 6 महीनों तक सूरज नहीं निकलता है. नॉर्वे अपने मिड नाइट सन के लिए फेमस है क्योंकि गर्मी के दिनों में यहां 6 महीने सूर्य रहता है और बाकी 6 महीने अंधेरा रहता है.
1930 से इस जगह का विकास शुरू हुआ. करीब चार साल बाद, 1934 में यहां के लोगों ने मिलकर फैसला किया कि यहां सैलानियों का भी स्वागत किया जाए, जिससे कमाई का एक अलग जरिया बन जाए. उसके बाद यहां रेस्टोरेंट, सूविनियर शॉप आदि को बनाया गया. अब दुनियाभर से लोग उत्तरी ध्रुव घूमने के लिए आते हैं.
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X