बढ़ते अपराध को लेकर दर्जनों शालीमार गार्डन की आरडब्लूए प्रतिनिधियों ने साहिबाबाद थानाध्यक्ष से किया मुलाकात, सौपा ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा साहिबाबाद। थाना साहिबाबाद की चौकी शालीमार गार्डन क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी, लूट तथा नशाखोरी बढ़ते अपराध को लेकर शालीमार गार्डन क्षेत्र के दर्जनों आरडब्लूए के पदाधिकारी द्वारा युनाईटेड फोरम ऑफ ट्राँस हिंडन एसोसिएशन के नेतृत्व में साहिबाबाद थानाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी से मिलकर चौकी क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे चोरी, मोबाईल, चेन लूट की घटनाओं, मनचलों पर लगाम लगाने, नशाखोरी, कई मुख्य मार्ग पर जाम लगने की समस्या तथा अन्य असमाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा चोरों को लेकर शालीमार गार्डन चौकी पुलिस के ढुलमुल रवैये पर रोष प्रकट किया।स्थानीय आरडब्लूए के पदाधिकारियों द्वारा शालीमार गार्डन 80 फुट रोड़, 150 फुट रोड़, ईएसआई रोड़ पर पिकेट लगाकर वाहन चेकिंग कराने, क्षेत्र में लगने वाले पैठ बाजारों को रोड़ के एक तरफ ही लगाने, ई-रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन करके उनके रिक्शा का नम्बरिंग कराने, मंगल पांडेय चौक, सीमापुरी एंट्री पॉइंट, 80 फुट रोड़ तथा शिवचौक पर बेतरतीब तरीके से खड़े ई-रिक्शे का चालान करने अथवा जब्त करने, क्षेत्र में अवैध तरीके से बेचे जा रहे नशे के सौदागरों पर कठोर कार्यवाही करने, चोरों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने, किरायेदारों का वेरिफिकेशन करवाने, तथा रिहायशी इलाकों में चल रहे असमाजिक कृत्यों पर कठोर कार्यवाही करने, तथा क्षेत्र के सभी रिहायशी इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग करवाने आदि हेतु 5 बिंदुओं पर अपना ज्ञापन सौंपा। जिसपर थानाध्यक्ष ने प्रभावी तरिके से कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया औऱ शालीमार गार्डन चौकी में अतिरिक्त पुलिस बल बढ़ाने कें लिए उच्च अधिकारियों से बात करके बढ़ाने को कहा। अगर आगामी 15 दिनों में शालीमार गार्डन चौकी क्षेत्र में स्थिति नही सुधरने के दिशा में शालीमार गार्डन के सभी आरडब्लूए व सामाजिक संगठन एसएसपी गाजियाबाद से मिलेंगे।
इस प्रतिनिधि मंडल में गोपाल बुबना, सुनील दाधीच, विनोद चौधरी, सुमन झा, सुरेश तिवारी, बी के गोस्वामी, योगेश माथुर, शैलेन्द्र रंजन, संजय झा, पुनीत यादव, सुनील झा, अभय चौबे, आदेश तिवारी, संजय शर्मा, सुधाकर झा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। साहिबाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने ज्ञापन दिया है और उनके ज्ञापन पर समस्या का समाधान जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें