डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज ने प्रदर्शनी में प्राप्त किया प्रथम स्थान

प्रदर्शनी का उद्घाटन चेयरमैन अशोक महेश्वरी ने रिबन काटकर किया

विधायक डा.मंजू सिवाच व एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया

भास्कर समाचार सेवा

मोदीनगर । तहसील में आयोजित कचरा धन प्रदर्शनी में मेंं डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रदर्शनी मेंं डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के छात्रों ने सैकड़ों कलाकृतियां, विज्ञान मॉडल व घर में काम आने वाले ढेरों साजो सामान बना कर प्रदर्शनी का अवलोकन करने वालों का दिल जीत लिया। गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक विशाल कचरा धन प्रदर्शनी का आयोजन तहसील परिसर में एडीएम रितु सुहास के सानिध्य में किया गया जिसमें तहसील स्तर के विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागीता की। प्रदर्शनी का उद्घाटन चेयरमैन अशोक महेश्वरी ने रिबन काटकर किया । इस मौके पर विधायक डा.मंजू सिवाच, एसडीएम शुभांगी शुक्ला व चेयरमैन अशोक महेश्वरी ने प्रदर्शनी का अवलोकर किया । सभी स्टालों पर छात्रों के बनाए साजो सामान व मॉडल्स व कलाकृतियों का रसास्वादन किया व छात्रों की हौसला अफजाई की । प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने पैकिंग के गत्ते फो कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें प्लास्टिक के खाली डिब्बे पुराने न्यूज़पेपर शादी कार्ड आदि का प्रयोग कर गमले फ्लावर पॉट घर लाल किला फोटो फ्रेम बहुत सी कलात्मक कलाकृतियां विज्ञान मॉडल और घर के सभी साजों सामान आदि वस्तुएं बच्चों ने बनाकर प्रदर्शित की। प्रदर्शनी में डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के दसवीं कक्षा के छात्र संदीप द्वारा पैकिंग के पुराने गत्ते व इंजेक्शन की सिरिंज द्वारा बनाया गया । बाबा का बुलडोजर आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा । रुकमणी गल्र्स इंटर कॉलेज की छात्रा द्वारा न्यूज़पेपर की बारीक रोल बनाकर उन्हें जोड़कर बनाया गया लाल किला भी सराहनीय रहा। प्रदर्शनी में डॉक्टर के एन मोदी ग्लोबल के छात्र छात्राओं ने जलियांवाला बाग हत्याकांड से संबंधित नाटिका का मंचन किया । नाटक में दर्शाया गया कि जलियांवाला हत्याकांड के बाद गांधी जी ने उस हत्याकांड का जवाब अंग्रेजों को हिंसा से ना देकर अहिंसा से दिया गांधीजी ने देशवासियों को समय संदेश दिया कि सभी विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करो जिससे अंग्रेजों की व्यापारिक नीति की कमर टूट जाए अपने आशीर्वचना मैं विधायिका डॉ मंजू सिवाच ने कहा इस तरह की प्रदर्शनी या आयोजित करने से छात्र-छात्राओं में स्किल डेवलपमेंट का विकास होगा जिससे विद्यार्थी नौकरी के मोहताज नहीं रह जाएंगे बल्कि अपना स्वरोजगार प्रारंभ करने की भावना उनमें इसी उम्र से विकसित हो जाएगी और हमारा देश और भी समृद्ध बनेगा प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर रहे विद्यालयों के विद्यार्थियों व शिक्षक शिक्षिकाओं की भी विधायिका ने हौसला अफजाई की । प्रदर्शनी में प्रथम स्थान डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज रहा और दित्य स्थान पर जनता जूनियर हाई स्कूल फरीदनगर व तृतीय स्थान पर पी वी एप्स कन्या इंटर कॉलेज आदर्श नगर मोदीनगर रहा विजय विद्यालय को एसडीएम शुभांगी शुक्ला जी व विधायिका ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज की प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी विद्यालयों के छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी व अपने घर मोहल्ले शहर और विद्यालय को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया तथा स्वच्छता मिशन आरंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तहे दिल से धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में नरेश प्रजापति, रेखा व वर्षा आदि का सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें