DTC Recruitment 2022: महिला बस ड्राइवर के लिए निकली इन पदों पर बंपर भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

दिल्ली में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका मिल रहा है. ये मौका दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation, DTC) महिलाओं को दे रहा है. दिल्ली परिवहन निगम ने महिला बस ड्राइवर की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके आवेदन की आखिरी तारीख अब बढ़ा दी गई है. इसकी जानकारी दिल्ली परिवहन निगम ने 15 जून को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी है. तो चलिए इससे जुड़ी सारी जानकारी जानते हैं

महत्वपूर्ण तारीख

इस नौकरी के लिए अब योग्य और इच्छूक उम्मीदवार 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. पहले इसकी तारीख 8 अप्रैल थी फिर इसे बढ़ाकर 18 अप्रैल कर दिया और अब इसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है. 

आयु सीमा

इच्छूक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 

योग्यता

इस नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास कम से कम एक महिने का ड्राइविंग ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही हैवी/ट्रांसपोर्ट चालक लाइंसेस भी होना चाहिए. वहीं इसके अलावा हाईट 153 सेंटीमीटर से कम नहीं होना चाहिए.  

कैसे करे आवेदन?

इस सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक महिलाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है. इसके लिए इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार विशेष भर्ती पोर्टल dtcdriver-rp.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही DTC की आधिकारिक वेबसाइट dtc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें