विराट कोहली, रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट खेलने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेलेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना नया कप्तान चुन लिया है। आरसीबी सूत्रों के मुताबिक डु प्लेसिस का कप्तान बनना लगभग तय है।
डु प्लेसिस पर लगी मुहर
डु प्लेसिस के नाम पर मुहर लग चुकी है। उनके साथ ग्लेन मैक्सवेल के नाम पर भी चर्चा की गई थी, पर अंत में डु प्लेसिस के नाम पर सहमति बनी है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व कप्तान विराट कोहली भी उनके नाम पर सहमत हैं। जल्द ही RCB डु प्लेसिस के नाम की घोषणा कर सकता है।
फाफ डु प्लेसिस को टी-20 माना जाता है बल्लेबाज
फाफ डु प्लेसिस को टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की कप्तानी भी कर चुके हैं। अफ्रीका के लिए उन्होंने 37 टी-20 मैचों की कप्तानी की और 23 मुकाबले जीते, 13 में उनको हार का सामना करना पड़ा और 1 मैच टाई रहा। फाफ का जीत प्रतिशत 63.51 का रहा है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल शुरुआती मैचों में नहीं खेल सकेंगे। इस वजह से भी वह डु प्लेसिस से पिछड़ गए।
कोहली 2013 में RCB के बने कप्तान
विराट कोहली ने पिछले साल टीम इंडिया की टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी की भी कप्तानी IPLफेज टू खत्म होने के बाद छोड़ दी थी। कोहली ने इसके पीछे बल्लेबाजी पर फोकस करना वजह बताया था। वह अपने ऊपर से वर्कलोड कम करना चाहते थे। कोहली 2013 सीजन में RCB के कप्तान बने थे, लेकिन एक बार भी अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल का खिताब नहीं जिता सके। 2016 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी।
डु प्लेसिस ने पिछले साल IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 45.21 की औसत से 633 रन बनाए थे। वहीं अब तक खेले 100 मैचों में 34.94 की औसत से 2935 रन बनाए हैं।