जसवंतनगर/इटावा। थाना कोतवाली जसवंतनगर के सभागार में आयोजित थाना समाधान दिवस में 11 शिकायतें दर्ज हुईं जिनमें 1 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। प्राप्त सर्वाधिक शिकायतें राजस्व व अवैध कब्जों से संबंधित दर्ज की गईं। उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह ने सभी फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें उनके समक्ष प्रस्तुत कीं और अपना पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी शिकायतों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंतर्गत निस्तारित किया जाना चाहिए तथा शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस दौरान तहसीलदार यदुवीर सिंह व नायब तहसीलदार अवनीश सिंह ने राजस्व संबंधी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित लेखपालों के साथ मिलकर शिकायतों के निस्तारण की योजना बनाई। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के कारण थाना दिवस के प्रति फरियादियों का विश्वास बढ़ता हुआ दिखाई दिया।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी रण बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमाकांत सिंह, उप निरीक्षक सिटी इंचार्ज नागेंद्र सिंह चौधरी, लेखपाल अनूप कुमार यादव, मनीष कुमार दुबे, मोहम्मद जहीर खान, मनदीप कुमार, माजिद हुसैन, शमशेर सिंह सहित अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...