भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर भजन सम्राट रुपेश ने बांधी समा झूम के नाचे भक्त

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव के चौथे दिन समारोह स्थल माया मैरिज होम पर शोभा यात्रा का समापन हुआ है परम पूज्य मुनि श्री 108 अमित सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री जी का इंद्र द्वारा पांडुक शिला पर अभिषेक हुआ अभिषेक करने का सौभाग्य प्राचीन रथ खवासी महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन एवं नवीन रथ खवासी डॉ सीके जैन कुनेरा रथ खवासी दिलीप जैन सारथी नरेश जैन विमल सुबोध जैन अमन जैन नवनीत जैन बबुआ राजवीर जैन इंद्र द्वारा अभिषेक किया गया अभिषेक उपरांत रात्रि कालीन भजन संध्या का आयोजन किया गया भारत प्रसिद्ध भजन सम्राट रुपेश जैन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित बच्चों महिलाओं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जैन भजनों पर युवक-युवतियों ने भाव विभोर नृत्य करते हुए आनंद लिया कार्यक्रम संयोजक विमलेश जैन पातीराम परिवार द्वारा भगवान महावीर के चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया श्री 1008 भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष संजीव जैन ठेकेदार महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन संयोजक सुदर्शन जैन कोषाध्यक्ष अजीत बाबू जैन सह कोषाध्यक्ष नवनीत जैन बबुआ विमल किशोर जैन श्रेयांश जैन गोलू जैन मेला मंत्री योगेंद्र जैन दीपेश जैन मीडिया प्रभारी नितिन जैन मनोज जैन मामा मील वैभव जैन बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें