भास्कर समाचार सेवा
इटावा। जिलाधिकारी अवनीश राय ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस’’ केे अवसर पर कलक्ट्रेट सभागार में़ सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरान्त व्यक्त किये। उन्होंने राष्ट्रीय एकता अखण्डता की शपथ दिलाते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का निरपेक्ष भाव से देश को आजाद कराने में बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होने 500 से अधिक रियासतांे को विलय कराने का कार्य बड़ी कुशलता से किया। उन्होने कहा कि महापुरुषों के जन्म दिवस पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद कर हम सभी अपनी राष्ट्रीय भावना से मजबूत होते है। सरदार पटेल जी के सिद्धांतों का अनुसरण करें इससे सबके जीवन के साथ-साथ देश उन्नति करेगा
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती बड़े उत्साह के साथ कलक्टेªट सभागार में मनाई गयी। अपर जिलाधिकारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी का जन्म दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना एवं जनता में जागरूकता जाना है। इस अवसर पर विभिन्न अनुभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय वर्मा द्वारा किया गया।
इससे पूर्व कलक्टेªेट से विभिन्न विद्यालयों द्वारा निकाली गयी रैली को जिलाधिकारी अवनीश राय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली कलक्टेªट से प्रारम्भ होकर, डी0एम0चौराहा, एस0एस0पी0चौराहा ,पक्का तालाब चौराहा,बलराम सिंह चौराहा होते हुए राजकीय बालिका इण्टर कालेज पर समाप्त हुई। रैली में स्काडट गाइड,एन0सी0सी0, राजकीय बालिका इण्टर कालेज,सनातन धर्म इण्टर कालेज,शिव नारायन इण्टर कालेज, के0के0डी0सी इण्टर कालेज, अर्चना मेमोरियल सरस्वती ज्ञान मन्दिर इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 मुकेश कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज, प्रधानाचार्य सनातन धर्म इण्टर कालेज, प्रधानाचार्य के0के0इण्टर कालेज, प्रधानाचार्य चित्र गुप्त इण्टर कालेज सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त के उपरान्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 गीताराम ने डा.भीमराव अम्बेडकर जिला चिकित्सालय में विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों को अपने कर कमलों से फल वितरित किये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला चिकित्सालय) सहित चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।