आबकारी विभाग करता रहा खेल, कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्कर भेज दिए जेल

भास्कर समाचार सेवा

  • सरकारी भांग के ठेके पर गांजा बेचने की वीडियो वायरल मामले में आबकारी विभाग द्वारा ठोस कारवाई न करने पर उठ रहे सवाल।

हापुड़। सरकार की ओर से अलॉट की गई भांग की दुकानों पर खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है, ऐसी ही एक वीडियो हापुड़ नगर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बता दें भांग की दुकानों पर खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है, प्रतिबंधित होने के बावजूद भांग की दुकानों पर आसानी से गांजा रखा जाता है। इस पूरे खेल के पीछे जिले में भांग के ठेके लेने वाले अनुज्ञाधारी की मिलीभगत होती है, क्योंकि इनकी जानकारी के बिना यह गोरखधंधा चलाना संभव नहीं है। इधर, पुलिस और प्रशासन को पता होने के बाद भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जाती। यही कारण है कि भांग के ठेकों पर गांजा आसानी से मिल जाता है।
सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड़ स्थित भांग ठेके की दुकान पर एक नाबालिक बैठा गांजे की पुड़िया बेचने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आबकारी विभाग जांच के नाम पर खेल करता रहा, जबकि सिटी कोतवाली पुलिस ने कारवाई करते हुए चैकिंग के दौरान मोदीनगर रोड़ से दो मादक पदार्थ तस्कर आकाश पुत्र मुकेश व अमित पुत्र बलेश निवासीगण ग्राम रझेटी थाना बहादुरगढ हापुड को 835 ग्राम अवैध गांजा के साथ एनडीपीएस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले में आबकारी निरीक्षक गोपाल श्रीवास्तव ने पल्ला झाड़ते हुए बताया की गांजे होने की पुष्टि नहीं हुई, फिर भी ठेके अनुज्ञापी का पांच हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। जिस पर सवाल उठ रहे हैं की पुलिस ने कारवाई करते हुऐ गांजा तस्करो को जेल भेज दिया तो वही आबकारी विभाग आखिर ठेके पर कारवाई करने से क्यों कतरा रही है।
बता दें कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड़ स्थित भांग ठेके की दुकान पर एक व्यक्ति बैठा अपनी जेब के अंदर से रखी गांजे की एक पुड़िया निकालते 60 रुपए की बेच रहा था जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बता दें कि भांग ठेके पर पत्ती और चुरन के रूप में बेचने के साथ-साथ गोली की शक्ल में बचने की अनुमति है। बात करे गांजे कि तो भारत में गांजे को खुलेआम नहीं बेच सकते हैं। ये सब गौरखधंधा आबकारी विभाग की अनदेखी के चलते हो रहा है। विभाग द्वारा इनका निरीक्षण नहीं करने के कारण इन्हें किसी का डर नहीं रहता और प्रतिबंधित मादक पदार्थ को भी बिना किसी डर से धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।
मामले में आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि अगर भांग का अनुज्ञाधारी भांग की जगह गांजा बेच रहा है तो उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही उसका लाइसेंस भी निरस्त किए जाने के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक