ओमसन पब्लिक स्कूल मे आयोजित हुई हस्तकला व चित्र कला की प्रदर्शनी

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। दिल्ली मेरठ रोड स्थित ओम सन पब्लिक स्कूल में नवरात्रि व दशहरा के उपलक्ष्य में हस्त कला व चित्र- कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । बच्चों के साथ स्टाफ और मैनेजमेंट ने मिलकर माँ दुर्गे की पूजा- अर्चना की । प्रदर्शनी में कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक व मनोहारी वस्तुओं को बनाया । बच्चों के अभिभावकों ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया तथा हर कक्षा से प्रथम विजेता को चुनने का अधिकार भी अभिभावकों को ही दिया गया। जिसमे अभिभावकों ने अपने- अपने चुने गए मत की पर्ची बनाकर गुप्त बॉक्स मे डाली। सर्वसम्मति से कक्षा 3 से बटरफ्लाई, कक्षा 4 से वॉटरफाल, कक्षा 5 से सैन्स ऑर्गन, कक्षा 6 से ग्रीन अर्थ, कक्षा 7 से चारपाई, कक्षा 8 से फ्लावर पॉट व गणेश जी को चुना । जिसमें अक्षत, अनुष्का शर्मा, दक्ष, शशांक आदि बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । अवसर पर स्कूल प्रबन्धक अशोक गुप्ता ने कहा कि कोई भी कार्य श्रद्धा और पूर्ण भाव से किया जाए तभी सफलता मिलती है जैसा कि बच्चों ने इसका परिचय दिया । इसी के साथ- साथ सभी को दुर्गाष्टमी, राम- नवमी और दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस मौके पर रितु दास, डा० पूर्णिमा वार्ष्णेय, दीपा शर्मा, वंदना, गजेन्द्र सर, रमन सर, संगीता माहेश्वरी का रहा | सभी बच्चों व अभिभावकों के साथ स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें