toto situs togel resmi toto toto 4D rogtoto ROGTOTO ROGTOTO 4D

कोविड 19 महामारी के कारण सूना है प्रसिद्ध बागेश्वरी मंदिर

रूपईडीहा/बहराइच। कस्बे से सटे बांके जिले का नेपालगंज स्थित बागेश्वरी मंदिर सुनसान है। कोविड 19 के कहर से नेपालगंज का व्यापार व लोगों के दैनिक जीवन पर भरी असर पड़ा है। लोगों का रोजगार समाप्त हो गया। हिन्दू धर्मावलम्बियों का श्रावण संक्राति पर भी बागेश्वरी मंदिर मे सन्नाटा पसरा है। श्रावण माह मे मंदिर पर विभिन्न आयोजन हुआ करते थे। मंदिर के प्रति नेपाली क्षेत्र ही नही भारतीय क्षेत्रों के भक्तों की भी विशेष आस्था रही है। परन्तु कोरोना महामारी को लेकर मंदिर के चारो ओर सन्नाटा छाया है। मंदिर के इतिहास मे यह पहला श्रावण माह है जहां दर्शानार्थी मंदिर के गेट पर ही माथा टेक कर माता का आशीर्वाद लेकर चुपचाप चले जाते है। कोविड 19 ने व्यवसाय ही नही आस्था को भी प्रभावित किया है। परन्तु मंदिर के प्रति आस्था अभी भी लोगों की है। हिन्दुओं की संस्कृति, धर्म व विश्वास अपने आप मे प्रगाड़ है। इसीलिए मंदिर के भक्त गेट से ही दर्शन कर वापस लौट रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक