बारिश में ओलावृष्टि के नुकसान को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु से मिले किसान नेता

भास्कर समाचार सेवा
सिकंद्राबाद।
रविवार को समाजसेवी कुलदीप गुड्डू जिला अध्यक्ष /प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन भानु महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह से मिलकर किसानों व संगठन के विषय में चर्चा की कुलदीप गुड्डू ने कहा कि बरसात के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है सभी तहसील के कर्मचारी व अधिकारीगण किसानों की हो रही क्षति का आकलन करके शासन को भेजें ताकि एक एक किसान को शासन से मदद मुहैया कराई जा सके किसान इस समय परेशान हैं ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों की फसलों में भारी नुकसान है भानु प्रताप जी ने कहा कि 40 वर्षों से किसानों की लड़ाई लड़ रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा इसी कड़ी में संगठन का विस्तार करते हुए महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों किसान देवता शामिल हुए व मौके पर कई विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे उनके द्वारा किसान देवताओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया कुलदीप गुड्डू ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त से बाहर है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों को लेकर गंभीर हैं उनके द्वारा पूर्व में खेतों में फ्री सिंचाई व किसानों को हुई नुकसान की भरपाई का उचित मुआवजा देने की घोषणा की है उनकी अच्छी पहल का हार्दिक स्वागत अभिनंदन करता हूं इस मौके पर कामरान खान प्रदेश सचिव रविंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता सोनू प्रधान जिला महामंत्री आदेश कुमार जिला संगठन मंत्री जितेंद्र चाहर जिला महामंत्री सुरेश प्रजापति मेरठ मंडल महामंत्री मिली चौहान जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शोएब खान प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉक्टर नईम जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र राव जिला महामंत्री सत्येंद्र शर्मा जिला प्रवक्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें