किसानों ने रखी समस्याएं, सीडीओ ने दिया आश्वासन

सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुयी किसान दिवस की बैठक

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सम्बन्धित विभागीय अधिकारी एवं लगभग 30 कृषकों द्वारा प्रतिभाग कर विभिन्न विभागों से सम्बन्धित अपनी-अपनी समस्यायें रखी गयी।

अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। गत बैठक में प्राप्त कृषकों द्वारा उपलब्ध कराई गयी समस्याओं के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गयी तथा निस्तारण के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराया गया। अमित कुमार द्वारा खिर्वा रोड पर जाट कालोनी में जर्जर विद्युत तार बदलवाने एवं खिर्वा रोड पर अन्डरपास के समीप हाईगेज व डिवाइडर बनवाने, खिर्वा नोआबाद पोहली में रेलवे लाइन के निर्माण में ट्रकों द्वारा डाली मिटटी के कारण खराब हुए रास्ते को ठीक कराने तथा कृषक अनिल कुमार पबला द्वारा पंजाब नेशनल बैंक मंगल पाण्डेय नगर से अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाने के सम्बन्ध में आदि समस्याए लिखित रूप से बैठक में दी गयी। अन्य उपस्थित कृषकों द्वारा भी अपनी-अपनी शिकायतें उपलब्ध कराई गयी।

गोशालाओं की खराब स्थिति के बारे में बताया
अनुराग चौधरी द्वारा ग्राम सुरानी में डीएफसीसी विद्युत रेलवे लाइन ग्राम के बीच से न निकालने, एनएच-58 रोमियो होटल परतापुर बाईपास पर अवैध रूप से डिवाइडर व बैरिकेटिंग काटकर अवैध कट बनाना, जटोली के सामने अन्डरपास बनवाने एवं गौशालाओं की खराब स्थिति के सम्बन्ध अपनी समस्या रखी गयी।

किसान दिवस बैठक से पूर्व हो जाएगा समाधान
शिकायतों का निस्तारण अगली माह की होने वाली किसान दिवस बैठक से पूर्व कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक का संचालन उप कृषि निदेशक ब्रजेश चन्द्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य संबंधित अधिकारीगण, किसान आदि उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें