फतेहपुर। जनपद में सुबह 7 बजे से छह विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया था। जनपद की 6 विधानसभा सीटों के लिए 66 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें 9 महिला उम्मीदवार हैं। सुबह से ही भारी संख्या में मतदाता मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर पहुँच रहे थे। देर शाम तक मतदान चला। कुल 60.06 फीसदी मतदान जनपद में हुआ। कई बूथों में मतदान देर तक चलने की वजह से अंतिम आंकड़े देर से प्राप्त हुए। अन्ततः 60 फीसदी के आंकड़े को जनपद ने छू लिया।
चुस्त दुरुस्त रही ब्यवस्था, दिन भर बूथों में घूमे DM एसपी
सभी छह विधानसभा सीटों सदर, बिंदकी, जहानाबाद, अयाह शाह, हुसैनगंज और खागा के 2238 बूथों पर 18 लाख 99 हज़ार 571 मतदाता हैं शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जिले को 14 जोन और 173 सेक्टर में विभाजित किया गया था। सभी छह विधानसभा में कुल 1401 मतदान केंद्र और 2238 मतदेय स्थल बनाए गए थे जिसमे संवेदनशील बूथ 500 व अति संवेदनशील 47 बूथ थे जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी। 8 आदर्श बूथ, महिला मतदाताओं की विशेष सुविधा के लिए 30 सखी बूथ व 1343 वेब कास्टिंग बूथ बनाए गए थे। जहां निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 14 जोनल मजिस्ट्रेट, 173 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 267 माइक्रोआबजर्वर, 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी तैनात की गई थी।
युवाओ व युवतियों में दिखा मतदान के लिए जोश, दिव्यांग भी नहीं रहे पीछे
आपको बता दे सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी के साथ अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा साढ़े तीन सौ से अधिक ईवीएम और करीब सात सौ वीवीपैट रिजर्व में रखीं गई थी ताकि ईवीएम व वीवीपैट में खराबी आने की स्थिति में उसे तत्काल बदला जा सके। सुबह से ही डीएम एसपी बूथों में पहुंचकर स्वयं स्थितियों का जायजा लेते रहे।
जाने किस विधानसभा में हुआ कितना मतदान
जनपद फतेहपुर में विधानसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत कुल 60.06 फीसदी रहा जिसमे 238 विधानसभा जहानाबाद में 61.03%, 239 विधानसभा बिन्दकी में 61.50%, 240 विधानसभा सदर में 59.90%, 241 विधानसभा अयाह शाह में 60%, 242 विधानसभा हुसैनगंज में 61.20% , 243 विधानसभा खागा में 57.10% फीसदी मतदान हुआ।