भास्कर ब्यूरो
बहुआ, फतेहपुर । गुरुवार देर शाम हुए सड़क हादसे में वृद्ध की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। बाइक की टक्कर के बाद म्रतक सड़क पर खड़े ट्रेलर से जा टकराया। बाइक सवार युवकों को गुस्साई भीड़ ने धुन दिया। पुलिस ने बचाकर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया ।
बता दें कि ललौली थानाक्षेत्र के बरौहां ग़ांव में आधी सड़क में दो दिनों से खड़े ट्रेलर की वजह से बाइक सवार युवकों की बाइक की चपेट में आ जाने से किसान नंद किशोर पासवान (55) पुत्र स्व सलदू पासवान निवासी बरौहां की मौके पर मौत हो गयी। गुस्साए ग्रामीणों ने बरौहां ग़ांव के ट्रक चालकों पर सड़क में ही वाहन खड़ा करने का आरोप लगाते हुए इस हादसे का जिम्मेदार मानते हुए सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने गुस्साए लोगों के बीच से घायल बाइक सवारों को बचाकर अस्पताल भेजा।
दिवंगत किसान की मौत पर पत्नी बुधरानी सहित बेटा उमेश कुमार व कल्लू, बेटी सुमन देवी पिता की मौत से बेहाल हैं। ग्रामीणों ने दो घंटे तक गाजीपुर रोड को जाम करके रखा, पुलिस को शव उठाने के लिए देर रात तक मशक्कत करनी पड़ी। घटनास्थल पर सीओ जाफरगंज परशुराम त्रिपाठी, ललौली थाना प्रभारी संतोष सिंह, गाजीपुर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा, एसआई विजय त्रिवेदी, एसआई अनीश कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
जिन्होंने ग्रामीणों को समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तब जाकर कहीं यातायात बहाल हो पाया। पुलिस बल के समक्ष लोगो ने ग़ांव में सड़क किनारे भारी वाहनों को खड़ा करने वाले वाहन और चालको पर कार्यवाही की मांग उठाई। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि सड़क हादसा हुआ है जिससे किसान की मौत हो गयी है। तहरीर मिलने पर जांचकर बाइक सवार अरविंद व मंजीत निवासी बनपुरवा थाना असोथर और ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।