फतेहपुर : हर आम और ख़ास के लिए बेहतर है बजट

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर दिया है। यह बजट युवाओं, महिलाओं, किसानों और कामगारों के उम्मीदों के अनुरूप उतरा है। इसमें मुख्यमंत्री आवास योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर खासकर औद्योगिक क्षेत्रों और सड़कों का निर्माण, एक्सप्रेस-वे, युवाओं से जुड़ी योजनों खासकर रोजगार व अप्रेंटिसशिप योजना, बिजली, स्वास्थ्य, पर्यटन स्थलों का विकास, महिला सुरक्षा, किसान, पर्यटन विकास पर विशेष फोकस किया गया है।

जनपद के स्पोर्ट कॉलेज को मिला अतिरिक्त बजट

आकांक्षी जनपद फतेहपुर के लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें थी और यह बजट उनकी उम्मीदों के अनुरूप खरा उतरा है। जनपद फतेहपुर के स्पोर्ट्स कालेज के निर्माण के लिए भी बजट दिया गया है जिससे खेल प्रतिभाएं बढ़ेगी। आकांक्षी जनपद फतेहपुर का विकास कैसे हो इस पर भी सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। बजट को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी ब्यक्त की है।

पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सुशील मिश्र ने बताया प्रदेश सरकार द्वारा पेश बजट हर वर्ग के लिए है। इसमें शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास, सड़क व खेलकूद के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। जनपद फतेहपुर को आकांक्षी जिले की श्रेणी में चयन करने के बाद तेजी से विकास हो रहा है। जनपद में लगभग 15 वर्षों से धन आभाव के कारण स्पोर्ट्स कॉलेज लंबित चल रहा था। इस बजट में फतेहपुर स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए अतिरिक्त धनराशि दी गई है। इससे निश्चित रूप से यहां के युवाओं को खेल प्रतिभाएं विकसित करने का अवसर मिलेगा।

अधिवक्ता आलोक शर्मा ने इस बजट के बारे में अपनी राय देते हुए कहा आम जनमानस के हितों को ध्यान में रखकर यह बजट पेश किया गया है। निम्न वर्ग व मध्यम वर्ग का विकास के साथ जनपद को विकसित करने के बारे में सरकार ने सोचा है। स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए अतिरिक्त धनराशि आवंटित की है जिससे वर्षों से अधूरा पड़े स्पोर्ट्स कॉलेज का काम पूरा होंगा और जनपद को अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे। मेडिकल कॉलेज में कितनी तीव्रता से काम होगा व्यवसाय के उतने ही अवसर मिलेंगे और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अन्य जनपद के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वहीं संदीप त्रिपाठी, कुलदीप भदौरिया, राम प्रकाश गुप्ता, पुष्पराज पटेल समेत अन्य जनपदवासियों ने योगी सरकार द्वारा पेश इस बजट की सराहना करते हुए हर वर्ग के लिए लाभकारी बताया है।

खबरें और भी हैं...