दैनिक भास्कर ब्यूरो,
फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के आंबापुर कस्बा में भोर पहर जनरल स्टोर संचालक ने घर के अंदर लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
थरियांव थाना क्षेत्र के बरई खुर्द निवासी 55 वर्षीय विजयपाल सिंह लोधी उर्फ कंपट पुत्र स्व रामेश्वर लोधी आंबापुर कस्बा में कई साल से जनरल स्टोर की दुकान चलाता था। शनिवार की सुबह घरेलू कलह के चलते घर के अंदर लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मृतक के बेटे भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिता बीते तीन माह से मानसिक तनाव में चल रहे थे, वह नोएडा में रहकर बीटेक की तैयारी करता है। मां ने फोन पर पिता के बीमार होने की सूचना दी थी जिनके उपचार के लिए वह नोएडा से शनिवार को घर आया था। शनिवार को इलाज के लिए अपने दोस्त के पास प्रयागराज चिकित्सक की सलाह के लिए गया और रविवार को प्रयागराज ले जाने की तैयारी चल रही थी। जानकारी होने पर पिता ने मानसिक स्वास्थ्य खराब होने के कारण घर के अंदर लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
उधर दिवंगत की पत्नी सियादेवी ने वारदात पर कुछ भी कहने से इंकार किया है। दिवंगत की पुत्री सरिता देवी की शादी औरैया जिले में हुई है जोकि गांव में पंचायत सहायक के पद पर तैनात है। दो दिन पहले ही सरिता ससुराल से मायके आई थी। वहीं ग्रामीणों में घरेलू कलह में तनाव के चलते आत्महत्या की चर्चा रही है।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह का कहना रहा कि मौके से बंदूक बरामद की गई है। आत्महत्या करने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X