दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खूंटा गांव में खेत की रखवाली करने गए किसान की अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के खूंटा गांव के समीप खेत पर वृद्ध रामकिशन निषाद उम्र 68 वर्ष का शव गुरुवार को सुबह लगभग 6 बजे राहगीरों ने देखा तो हड़कम्प मच गया। घटना की जानकारी पर मौके में भारी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आनन-फानन शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसका पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रामकिशन की हत्या होने की आशंका जताई है।
गांव के ही एक ब्यक्ति को पुलिस ने उठाया
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। ग्रामीणों के अनुसार मृतक शराब का लती था और बुधवार को उसको कई साथियों के साथ शराब पीते हुए देखा भी गया था। पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों की आशंका के आधार पर गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र, क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे, भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पड़ताल की। उन्होने परिजनों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही वृद्ध की मौत के मामले का खुलासा किया जाएगा।