अमौली/फतेहपुर। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन ने अमौली विकास खण्ड क्षेत्र में बनाए गए 2238 बूथों में 30 सखी बूथ भी बनाया था। अमौली प्राथमिक विद्यालय प्रथम को भी सखी बूथ बनाया गया था। जिसको फूलों एवं गुब्बारों के साथ दुल्हन की तरह सजाया गया था। जहां मतदान करने पहुंची प्रथम 10 महिलाओं को प्रधान एवं एडीओ पंचायत के द्वारा माला टोपी एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
मतदाताओं में सेल्फी की लगी होड
आपको बता दें कि इस चुनावी बूथों पर जिनमे युवतियां भी शामिल रहीं। बूथ के बाहर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था। जहां पर मतदाता मतदान करने के बाद सेल्फी लेते हुए दिखे। चुनावी बूथों पर सेल्फी लेकर उसे अपने कैमरों में कैद कर लिया, मतदाताओं में वोट करने का एक बड़ा उत्साह और लगन देखने को मिला।
पिंक बूथ पर प्रथम बार मतदान करने वाली कृतिका, ऋषिका, कंचन, शुभी तिवारी, सुनीता, ममता देवी, रागिनी, सन्नो, सुमन इत्यादि को भी ग्राम प्रधान शिवकुमारी सोनकर ने माला टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिव कुमारी, प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश चन्द्र, पँचायत मित्र सन्तोष, एडीओ पंचायत दिनेश वर्मा, अभिषेक कुमार, शुभम, राहुल, पवन, शिवा गुप्ता, प्रकाश चन्द्र सैनी, विनोद वर्मा मौजूद रहे।