दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बकेवर थाना व मुसाफा चौकी क्षेत्र के कुचवारा गाँव में बीती देर रात एक विवाहिता महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतका के मायके पक्ष के लोगो ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। कुचवारा गांव निवासी अंकित उत्तम की नवब्याहता पत्नी अस्मिता 22 वर्षीय जो कि शिक्षिका थी। बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। घटना के वक्त मृतका के अन्य ससुरालीजन मकान के दूसरे हिस्से में सोए हुए थे। सुबह सोकर उठने पर नवब्याहता को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखकर वह सन्न रह गये।
मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
जिन्होंने आनन फानन ब्याहता को फांसी के फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के आत्महत्या करने का कोई सही कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया। जबकि मृतका के मायके पक्ष के लोगो ने मृतका के ससुरालियों पर मृतका की हत्या कर शव को फाँसी के फंदे से लटकाए जाने का आरोप लगाया है। जिन्होंने म्रतका के जीवित रहते उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। मृतका के पिता रामशंकर उत्तम नसेनिया की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति अंकित उत्तम, सास स्नेहलता, ससुर विनोद, ननद स्वाती उर्फ हैपी के खिलाफ दहेज हत्या का नामजद मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।