फतेहपुर : आर्थिक तंगी ने ले ली युवक की जान, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई गांव के एक युवक ने आर्थिक तंगी के कारण घर के बंद कमरे में पंखे में दुप्पट्टे की सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे देवमई गांव में नीरज शर्मा पुत्र छोटेलाल शर्मा ने कमरे के अंदर फांसी लगा ली। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृृृतक एलआईसी में एजेंट था। कुछ माह पूर्व ही कार, ट्रैक्टर, नई इलेक्ट्रिक बाइक लाया था।

देवमई गांव के आखिरी छोर में घर बनवाया व कैमरे भी लगवाए थे। लोग बताते है कि मृतक पर कर्ज बहुत ज्यादा हो गया था जिससे वह मानसिक टेंसन में रहता था और अपनी पत्नी से कहता था कि हम लोग फाँसी लगा ले। युवक ने पूर्व में लिए बैंक कर्ज व अन्य लोगो से लिये उधार पैसों को अपनी कार, ट्रैक्टर, अन्य टैक्टर उपकरणों को बेचकर चुकता किया था। बताते हैं कर्ज ज्यादा होने के कारण ऐसी घटना को अंजाम दिया। मृतक के पिता ने थाने में तहरीर देकर पोस्टमार्टम के लिये अर्जी दी है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट