फतेहपुर : मतदान में व्यवधान पैदा करने पर 50 के खिलाफ FIR

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । मतदान में अवरोध पैदा करने व पुलिस से गाली गलौज करने के मामले में पुलिस ने 50 लोगों पर बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इन लोगों की पहचान वीडियो सेे पहचान कर करेगी। कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि निकाय चुनाव में मतदान के दिन गुरुवार को वह अपनी टीम के साथ बूथों का भ्रमण कर रहे थे। भ्रमण के दौरान वह खेलदार स्थित आदर्श कंपोजिट विद्यायल पहुंचे। जहां मतदान केंद्र के बाहर 40 से 50 व्यक्ति खड़े थे।

पूछताछ करने पर वह लोग भड़क गए और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। फर्जी वोटिंग और मतदान को भंग करने के उद्देश्य से बूथ पर घुसने का प्रयास किया। आरोपियों ने सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाई। असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए पुलिस को कड़ा रुख अपनाना पड़ा तभी गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले। सरकारी कार्य में बाधा, बलवा, गाली गलौज, धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें