फतेहपुर : तंगहाली के चलते मजदूर ने की खुदकुशी

फाइल फोटो

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के तपनी गांव में गुरुवार की रात्रि 42 वर्षीय मजदूर ने लगातार चली आ रही आर्थिक तंगी से हार मानकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार ललौली थाना के तपनी गांव में सोनू बाल्मिक पुत्र बदन बाल्मिक उम्र 42 वर्ष ने गुरुवार की रात्रि पारिवारिक जनों के सो जाने के उपरांत अपने अंगौछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजनो के जागने से पहले उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पति की मौत पर पत्नी सूरज कली रो-रोकर बेहाल है।

दिवंगत के असामयिक मृत्यु से पुत्र करण व छोटू तथा पुत्री शिवानी, स्नेहा व नेहा के सिर से बाप का साया उठ गया। ग्रामीणों ने बताया कि दिवंगत की काफी दिनों से आर्थिक स्थिति सही नही थी जिसके चलते उसने थक कर यह कदम उठाया। हालांकि सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट