फ़तेहपुर : गांजे के कश से धुआं बनकर उड़ रही युवाओं की जिंदगी, धड़ल्ले से हो रही गांजे की बिक्री 

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

खागा, फ़तेहपुर । जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में धड़ल्ले से गांजा बिक रहा है। छोटे छोटे गांजा विक्रेताओं को पकड़कर 1 या डेढ़ किलो गांजा पकड़कर पुलिस पीठ थपथपा लेती है जबकि भांग की सरकारी दुकाने इस बिक्री का प्रमुख केंद्र बनी हुई हैं।

बता दें कि शहर व खागा क्षेत्र में बिक रहे नशीले पदार्थ युवाओं की जिंदगी तबाह कर रहे हैं। प्राथमिक शिक्षा लेने वाले किशोर भी आजकल गांजे का कश लगाते आसानी से देखे जा सकते हैं। हाई क्लास सोसाइटी में जहां नशा एक फैशन बन गया है वहीं गरीब बस्तियों में रहने वाले युवा बीड़ी सिगरेट के अंदर गांजा भरकर कश लगाते नजर आते हैं। खागा के कुछ मोहल्लो में घरों से गाँजे का अवैध कारोबार बेरोकटोक किया जा रहा है।

नौबस्ता हाईवे किनारे, गदाई मोहल्ला, रामनगर, मानू का पुरवा, बैरागी का पुरवा, न‌ई बाजार, गढ़ी मोहल्ला, संग्रामपुर चौराहा, टेसाही किशनपुर स्टेशन रोड समीप आदि प्रमुख स्थानों पर अवैध कारोबार फल- फूल रहा है जिस पर लगाम लगाना लगभग नामुमकिन नज़र आ रहा है या यूं कहें कि प्रशासनिक व पुलिस के जिम्मेदारों द्वारा इन नशा कारोबारियों के अवैध कारोबार को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है।

लोगो की माने तो इसकी खास वजह इन गाँजा व नशे की सामग्री के अवैध कारोबारियों द्वारा पुलिस प्रशासनिक व विभागीय जिम्मेदारों को हर माह माहवारी के रूप में एकमुश्त लाभ का मुहैय्या कराया जाना है! नशा कारोबारी की माने तो प्रतिदिन लगभग लाखों का गांजा बिक रहा है। हालांकि इस सम्बंध में जब आबकारी निरीक्षक निधि सिंह से बात की गई तो उन्होंने रटा रटाया जवाब देते हुए मामले से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि नशा के कारोबारी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति गांजा बेचते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें