फतेहपुर : नए युवाओं को मतदाता बनने के लिए करना है जागरूक- प्रदेश मंत्री

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित वोटर चेतना महाअभियान की कार्यशाला मंगलवार को सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यशाला की शुरुआत प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्र, जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल, विधायक राजेंद्र पटेल, विधायक विकास गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला, दिनेश बाजपेई, आशीष मिश्रा ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया। 

अभिजात मिश्रा ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में जो आज विकास की गंगा बह रही है उसके पीछे भारत का मतदाता है। हमें मतदाता पुनरीक्षण अभियान में 18 वर्ष पूरे कर चुके 10 मतदाताओं को मतदाता बनने एवं बनवाने हेतु जागरूक करना है। प्रदेश मंत्री श्री मिश्र ने कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को प्रत्येक बूथ में को कम से कम 10, 10 नये मतदाता परिवारों से जुड़कर इस राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान किया।

कार्यशाला में महामंत्री नीरज सिंह, पुष्पराज पटेल, उदय लोधी, वीरेंद्र दुबे ,अर्चना त्रिपाठी, रविंद्र पाल सिंह, शैलेंद्र रघुवंशी, दुर्गा शंकर गुप्ता, सुशीला मौर्य, जिला प्रवक्ता धनंजय द्विवेदी, कुलदीप भदोरिया, पुष्पा पासवान, राम सजीवन कोरी, राम प्रताप सिंह गौतम, विजय प्रताप सिंह, पंकज त्रिपाठी, डॉ देवाशीष पटेल, गायत्री सिंह, असलम सिद्दीकी, कमलेश सविता, मंजू शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, वी के साहू, विजयलक्ष्मी साहू, अभिषेक शुक्ला, पवन मिश्रा, ऋतिक पाल, पंकज पाल, ज्योति प्रवीण, मधुराज विश्वकर्मा, सुनिधि तिवारी, संजना द्विवेदी, सुनीता गुप्ता, प्रसून तिवारी, उत्कर्ष श्रीवास्तव ,विवेक श्रीवास्तव, सिद्धार्थ दीक्षित, अखिलेश कुमार, रणवीर द्विवेदी, अवनीश मौर्य, नईम  अहमद , प्रशांत गौतम, पवन साहू, रोहित शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें