दैनिक भास्कर ब्यूरो,
बिंदकी, फतेहपुर। बिंदकी तहसील के नवागंतुक उपजिलाधिकारी अनिल यादव ने पदभार संभाला। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर की व्यवस्था में और बेहतर सुधार करवाना मेरा प्रथम लक्ष्य होगा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान तहसील क्षेत्र की भौगोलिक एवं ऐतिहासिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। पत्रकारों ने उन्हें मुगल कालीन से लेकर अब तक तहसील क्षेत्र के प्रमुख स्थान शहीद स्थलों, मंदिर व अन्य स्थानों के बारे में जानकारी दी।
उपजिलाधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि आए हुए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनी जाएगी और निश्चित रूप से हमारा यही प्रयास होगा कि फरियादी को बेहतर न्याय मिल सके और उनकी समस्या हल हो सके। उन्होंने कहा कि बिंदकी तहसील क्षेत्र पहले से ही शांत व्यवस्था वाला क्षेत्र रहा है और आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि आगे भी सभी प्रकार के त्योहारों और अन्य कार्यों में यहां शांति ब्यवस्था बनी रहेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति के ब्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य होगा। कहा कि तहसील क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा, जो भी कर्मचारी संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।