फतेहपुर : सड़क दुर्घटनाओं पर अब लगेगी लगाम, ई रिक्शा चालकों ने ली यातायात नियमों की शपथ

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । आये दिन घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे यातायात माह के तहत गुरुवार को एसडीएम मनीष कुमार ने तहसील परिसर के सभागार कक्ष में यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया ।

जिसमे एसडीएम श्री कुमार ने क्षेत्र कस्बे के ई रिक्सा चालकों को यातायात नियमावली के प्रति जागरूक कर उन्हें नियमावली अवश्य अनुपालन की नेक सलाह दी। वहीं साथ ही ई रिक्सा चालकों को नियमावली अनुपालन की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार, तहसीलदार ईवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार सिद्धान्त सिंह समेत नगर व क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा ई रिक्सा चालक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...