फतेहपुर : युवतियों के दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा

दैनिक भास्कर ब्यूरो
खागा/फ़तेहपुर । एक जून को कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा मजरे हरदो गाँव में तिलक समारोह से रहस्यमयी ढंग से गायब युवतियों की हत्या के मामले का कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने महज 24 घण्टे के अंदर सनसनीखेज खुलासा किया है। प्रेमी ने ही प्रेमिका द्वारा शादी का लगातार दबाव बनाने के चलते प्रेमिका मौसी व उसकी भतीजी की निर्मम हत्या कर साक्ष्य व पहचान छिपाने के लिए युवतियों के शवों को ईंट से बुरी तरह कुचल दिया था। पुलिस ने हत्याभियुक्त प्रेमी को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल समेत आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है। बता दें कि बीती 1 जून की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा गाँव से तिलक समारोह के दौरान दो युवतियां जिनमे नीलम पुत्री रामनजर सिंह निवासी ग्राम रामपुर अफ़ोई थाना सुल्तानपुर घोष जो कि अपनी रिश्तेदारी नये पुरवा गांव आई थी। रिश्तेदार रिश्ते में भतीजी जलसा पुत्री शिवसिंह यादव निवासी रामनगर के साथ रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी।
प्रेमी ने शादी का दबाव बनाने पर की थी प्रेमिका व उसकी भतीजी की हत्या
स्वजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी उनका कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लगा। स्वजनों ने लापता युवतियों की स्थानीय कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवा पुलिस से लापता युवतियों की खोजबीन करने की गुहार लगाई थी। पुलिस युवतियों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान दो जून को देर शाम पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर दोनों लापता युवतियों के हत्यायुक्त शव कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित माँ अन्नपूर्णा फिलिंग स्टेशन के पास झाड़ियों के अन्दर से बरामद किया था। पुलिस दोनों म्रतक युवतियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच व हत्या के खुलासे के प्रयास में लगी थी। एसपी राजेश कुमार सिंह ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी की दोनों टीमो समेत सर्विलांस व कोतवाली पुलिस को दिशा निर्देश दिये थे। जांच व म्रतक युवतियों के स्वजनों से पूछताछ के दौरान पुलिस को मृतका मौसी नीलम द्वारा अपनी भाभी कमला का मोबाइल घर से बाहर जाते समय ले जाने की बात पता चली।
पुलिस ने मृतका का मोबाइल सर्विलांस में लगाया तो काल डिटेल्स निकालने पर पुलिस को मृतका नीलम के मोबाइल फोन पर अंतिम काल 6.45 पर किसी विमल कुमार द्वारा किये जाने की बात प्रकाश में आई। पुलिस ने जब विमल को कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने अपने मोबाइल से दिवांशु पुत्र दिनेश सिंह यादव निवासी इमामअली का पुरवा मजरे अल्लीपुर जीता कौशाम्बी द्वारा अपनी प्रेमिका से बात करने की बात कही। पुलिस ने दिवांशु को तत्काल गिरफ्तार किया और जब कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपित प्रेमी दिवांशु ने पुलिस से हत्या की जो कहानी बताई उसे सुनकर पुलिस टीम सन्न रह गई।पुलिस के अनुसार आरोपित दिवांशु ने बताया कि उसके और मृतका नीलम के बीच लगभग दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों चोरी छिपे मिलते थे लेकिन इधर कुछ दिनों से नीलम उस पर किसी और लड़की उसकी भाभी से बात करने का शक कर रही थी। और वह भी नीलम के सम्बंध किसी और से होने का शक कर रहा था।
घटना वाले दिन मृतका नीलम ने दिवांशु को अपनी रिश्तेदारी कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जाने की बात बताई थी। जिस पर हत्यारोपी दिवांशु विमल के मोबाइल से फोन करके योजना बद्ध तरीके से नीलम से मिलने खागा कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा गांव पहुंचा। जहां मृतका नीलम अपनी रिश्ते में भतीजी मृतका जलसा के साथ उससे मिलने गांव के किनारे आई थी। दिवांशु दोनो को घुमाने का बहाना बनाकर हाइवे किनारे स्थित कटोघन गांव के समीप पेट्रोल पम्प के पास लेकर गया। जहां एक सुनसान स्थान पर बाइक रोक नीलम को बातचीत करने के बहाने झाड़ियों के पास लेकर गया। जबकि उसकी भतीजी जलसा को हाइवे किनारे खड़ी बाइक के पास ही छोड़ दिया था।
पुलिस के अनुसार हत्यारोपी दिवांशु मृतका नीलम से झाड़ियों के अन्दर प्रेमालाप करने का प्रयास करने लगा तभी नीलम ने उस पर शादी का दबाव बनाते हुए कुछ भी करने से साफ इंकार कर दिया। इस पर दिवांशु और नीलम के बीच कहासुनी होने लगी। जिस पर हत्यारोपी दिवांशु ने गुस्से में नीलम के सिर पर बगल में पड़ी ईंट से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। चीख पुकार सुनकर मृतका नीलम की रिश्ते में भतीजी भी मौसी मौसी की आवाज करते हुए चीखते चिल्लाते झाड़ियों के पास पहुंच गई। जिस पर फसने के डर से दिवांशु ने उसकी भी हत्या कर दोनों के शवों की पहचान छिपाने के लिए शवो को ईट पत्थरोँ से कुचलकर झाड़ियों के पास ही फेंक कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्याभियुक्त कथित प्रेमी दिवांशु उर्फ दिशु पुत्र दिनेश सिंह यादव निवासी इमाम अली का चक मजरे अलीपुर जीता कड़ा धाम कौशाम्बी को गिरफ्तार कर उसको हत्या की धाराओं में जेल भेज दिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने आलाकत्ल दो खून से सनी ईंटे, एक अदद सैमसंग का मोबाइल एक अदद बाइक भी बरामद कर लिया है।
अभियुक्तो की गिरफ्तारी में कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी, निरीक्षक अपराध प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक विवेक यादव, अखिलेश यादव, राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, कांस्टेबल रामकुमार, भूपेंद्र सिंह, राकेश कुमार, रोहित यादव, प्रवेश यादव,महिला कांस्टेबल नीलम सिंह, सौम्या अग्रहरि, पल्लवी सिंह, अनामिका सिंह स्वाट टीम द्वितीय अनिरुद्ध दुबे व उनके हमराही समेत स्वाट टीम प्रथम प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी मय हमराहियों के शामिल रहे। घटना के खुलासे के सम्बंध में एसपी राजेश कुमार सिंह, एएसपी विजय शंकर मिश्र, सीओ दिनेश चंद्र मिश्रा ने पत्रकारों के साथ पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता की। इस बाबत एसपी राजेश सिंह ने बताया कि 24 घण्टे में दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को जेल भेजा गया है। युवतियों के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है फिर भी स्लाइड भेजी गई हैं।