
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जहानाबाद/तीन दशक पूर्व से क्षेत्र के रजबहे में पानी न आने से परेशान किसानों की मुख्य समस्या को देखते हुए किसान मजदूर युवा शक्ति ने नहरों में पानी लाओ खेत खेती जीवन बचाओ जनचेतना अभियान भाग- दो के तहत ग्राम नेवरी स्थित शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। ग्राम नेवरी में लगाए गए हस्ताक्षर अभियान कैंप में सैकड़ों लोगों ने नहरों में पानी के लिए हस्ताक्षर किए और आंदोलन के साथ अपनी एकजुटता जाहिर की
हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संदीप ने कहा कि जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 50,000 किसानों से हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे संगठन अपनी कार्यकुशलता के बल पर इस लक्ष्य को हासिल करेगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज उत्तम ने कहा कि यह आंदोलन क्षेत्र के किसानों की सिचाई की समस्या को कल करने के लिए है। उन्होंने कहा कि पचास हजार हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र नहरों में पानी के लिए शासन को सौंपा जाएगा।
ग्राम कनेरा में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार शिंदे, ललित, मयंक, राजेश वर्मा, नीरज उमराव, अंकुर शर्मा, विपिन पटेल, करण पटेल, आशीष उत्तम, विपिन उत्तम, गिरीश पटेल आदि कार्य कर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।