
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत तहसील सदर के पुराने परिसर में संचालित सब रजिस्ट्रार कार्यालय की अव्यवस्थाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में कार्यालय को वर्तमान स्थान से हटाकर किसी सुरक्षित और व्यवस्थित स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की गई है।
पूर्व में जिलाध्यक्ष ने कार्यालय पहुंचकर फटकार भी लगाई थी जिसके बाद वर्षों से अवैध वसूली को अंजाम देने वाले बाबू को स्थानांतरित कर दिया गया था मगर उसकी अवैध बेनामी संपत्तियों की जांच अभी भी नहीं हो सकी है।

मुखलाल पाल ने बताया कि यह कार्यालय सिविल लाइन स्थित पुराने तहसील भवन में संचालित है, जहां पूर्व में राजस्व चोरी, अवैध जमीन कब्जा, दलालों का जमावड़ा और असामाजिक गतिविधियों की शिकायतें रही हैं। जिलाध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि कार्यालय में वर्ग विशेष के ‘माफिया’ और ‘गैंगस्टर’ सक्रिय हैं, जो आम लोगों और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करते हैं। इससे वहां दलाली का अड्डा और भय का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि कार्यालय भवन बेहद जर्जर अवस्था में है और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
उन्होंने प्रस्ताव दिया कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय को कलेक्ट्रेट पार्क के पीछे स्थित खाली पड़ी सरकारी जमीन पर स्थानांतरित किया जाए, जिससे आम जनता को सुरक्षित, साफ-सुथरा और भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण मिल सके।
यह भी पढ़े : सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक : फर्ज़ी आईडी से सर्किट हाउस में घुसने की कोशिश, पुलिस की सतर्कता से टली अनहोनी